Apple fruit Benefits in Hindi सेब के फायदे seb ke fayde gun khane ka time - Indian heroes

Post Top Ad

Monday 13 November 2017

Apple fruit Benefits in Hindi सेब के फायदे seb ke fayde gun khane ka time




Apple Fruit Benefits in Hindi सेब के कितने फायदे होते हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, हर दिन एक सेब खाकर आप डॉक्टर से दूर रह सकते हैं. सेब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखता है. सेब रेशे वाला फल है इसीलिए इसमें फाइबर प्रचूर मात्रा में पाया जाता है. सेब खाने से पाचन तंत्र अच्छे से काम करता है. आइये जानते हैं कि सेब खाने के क्या-क्या फायदे हैं और इसका किस-किस तरह से उपयोग किया जा सकता है.

सेब के फायदे और उपयोग
अगर आपके शरीर में खून की कमी हो गई है, तो हर दिन 2-3 सेब खाने से आपके शरीर के खून की कमी दूर हो जाएगी.
सेब में मौजूद क्वरसिटिन व्यक्ति की कोशिकओं को नुकसान पहुँचने से बचाता है.इस कारण सेब खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है.

सेब में पाया जाने वाला पेक्टिन, ग्लाक्ट्रोनिक एसिड की कमी पूरा करता है.

Apple सेब को छिलके सहित खाने से कब्ज़ नहीं होता है.

सेब में फाइबर पाया जाता है जो, हमारे भोजन को आसानी से पचाता है.

Apple सेब कोलेस्ट्रोल को कम करता है.

सेब का नियमित सेवन करने से वजन कम होता है. और वजन कम होने से आपको दिल की बीमारी,बीपी, सुगर होने का खतरा नहीं रहता है.

लाल सेब हमारी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

आजकल हम मिलावट युक्त खाना खाते हैं, जिसके कारण हर दिन एक सेब खाना और भी जरूरी हो जाता है.

Apple लीवर को मजबूत करता है, और लीवर हमारे शरीर से गंदगी निकालता है.

Read: 21 Tulsi Ke Fayde in Hindi तुलसी के फायदे और उपयोग plant herb leaves faide

सेब दस्त और कब्ज से बचाता है.

सेब हमारे दातों को स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता है.

सेब दांतों से बैक्टीरिया और वायरस को दूर रखता है. और हमारे मुँह में थूक की मात्रा को बढ़ा देता है.

Apple सेब गुर्दे में पथरी होने से बचाता है.

सेब मस्तिष्क की बिमारियों से बचाता है. अल्जाइमर में भी यह उपयोगी होता है.

वर्कआउट करने से पहले सेब खाना चाहिए. यह आपके शरीर के उर्जा के स्तर में वृद्धि करता है.

सेब औरतों को ओस्टोप्रोर्सिस से बचाता है क्योंकि यह हड्डियों के घनत्व को बढ़ाता है.

सेब आँखों के लिए भी फायदेमंद होता है.
नियमित सेब खाने से सौन्दर्य बढ़ता है.

डाइटिंग करने वालों को भी सेब का नियमित सेवन करना चाहिए.

आपको अपने नाश्ते में सेब को जरुर शामिल करना चाहिए.

Also read:Nimbu Ke Fayde in Hindi Language For Skin Lemon निम्बू पानी के फायदे

Read: Jeera Ke Fayde in Hindi जीरा के फायदे और उपयोग benefits pani peene ke

Read: Dahi Khane Ke Fayde in Hindi font labh लाभ दही खाने के फायदे और उपयोग

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot