विवाह के समय भीमराव 17 वर्ष के थे और उनकी पत्नी रमाबाई 9 वर्ष की । रमाबाई कं पिता दापोलीं में कुली का काम करते थे । विवाह का स्थान वहुत अद्भुत था । विवाह की सभी रस्मे बम्बई की भयक्ला मछली मार्किट में सम्पन्न की गई । रात को दुकानें बंद होने पश्चात बाराती इसी मण्डी मे पहुंच गए । लड़की के माता-पिता एक कोने में और बाराती दूसरे कोने में अपना-अपना काम करते रहे । इस मार्किट में एक गंदा नाला बहता था । इस गंदे नाले के ऊपर बने हुए एक थदे (पक्का फर्श) पर शादी की रस्म सम्पन्न की गई । विवाह की सभी क्रियाएं दुकाने खुलने से पूर्व समाप्त कर ली गई ।
Wednesday, 21 December 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment