इसलिए याद आयेंगे कलाम सर । - Indian heroes

Post Top Ad

Wednesday 15 November 2017

इसलिए याद आयेंगे कलाम सर ।


(1) 84 साल के सबसे युवा भारतीय थे। मृत्यु से कुछ क्षण पहले तक उनमें वैसा ही जोष और उत्साह था जैसा आप युवाओं में देखते है।
उनकी मृत्यु स्वाभाविक तौर एसे समय हुई जब वे अपने सबसे प्रिय विषय में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
महान भारत के वास्तविक प्रतिक, आदर्ष नागरिक और सर्वाधिक सकारात्मक भारतीय थे।
(2) रामेष्वर में गरीब मछुआरा परिवार में पैदा हुए कलाम अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के दम पर उंचाई पर पहूंचे।
(3) नवचेतन इंसान महान मुस्लिम वीणा वादक कुरान के साथ-साथ भागवत गीता का बराबर ज्ञान, डीआरडीओ के सचिव रहे, देष के राष्ट्रपति बने। विज्ञान लेखन में बेस्ट सेलर किताबें लिखी।
(4) वैज्ञानिक रहे या फिर राष्ट्रपति उनके लिए भारत प्रथम हमेषा बना रहा। उनमें देषभक्ति कुटकुट कर भरी थी।
कहा जाता हैं कि 2004 के लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने की स्थिति आई तब उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बनने की सलाह दी थी।
डाक्टर विक्रम साराभाइर्, प्रोफेसर सतीष धवन, डाक्टर ब्रम्हप्रकाष उनके प्रेरणास्त्रोत थै। उन्होने अपने जीवन में सिर्फ दो अवकाश लिए। एक पिता और दूसरी माता के निधन पर।
(5) वे युवाओं के सबसे बडे प्रेरणापूंज थे।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot