सम्राट कौन - Indian heroes

Post Top Ad

Thursday, 9 November 2017

सम्राट कौन


एक बार कन्फ्यूशियस बैठा था तभी उनके सामने से सम्राट की सवारी गुजरी। सम्राट उसे देखकर ठहर गया, फिर उसने पूछा तुम कौन हो? कन्फ्यूशियस ने कहा मैं सम्राट हूं। सम्राट चोंका फिर उसने कहा तुम कैंसे सम्राट हो, जंगल में बैठे हो फिर भी अपने को सम्राट कहते हो |
इस पर कन्फ्यूशियस ने पूछा- तुम कौन हो ? सम्राट के सवाल का मतलब नहीं समझ में आया। उसने सोचा कि उसके लाव लश्कर को देखकर ही समझ जाना चाहिए था | की वह कौन है,फिर भी उसने अनबने भाव से जवाब दिया मैं असली सम्राट हूं।
यहां जंगल में बैठकर तुम खुद को सम्राट कहते हो इस तरह अपने बारे में भ्रम पालना ठीक नहीं। कभी तुम संकट में भी पड सकते हो, यह गलत फेहमी दूर कर लो। कन्फ्यूशियस ने मुस्कुराते हुए कहा- सेवक उसे चाहिए जो आलसी होता है, मैं आलसी नही हूं, इसलिए मेरे साम्राज्य में सेवक की जरूरत नही है।
सेना उसे चाहिए जिसके क्षत्रु हो, पर दुनिया में मेरा कोई दुष्मन नहीं। इसलिए मेरे साम्राज्य में सेना की भी कोई आवष्यकता नही है। धन और वैभव उसे चाहिए जो दरिद्र हो मैं दरिद्र नहीं इसलिए मुझे धन, सपंत्ति की भी जरूरत नहीं हैं।
यह जवाब सुनकर सम्राट का सिर झुक गया। असली सम्राट इसे ही कहते हैं |

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot