short motivational story - Indian heroes

Post Top Ad

Monday, 6 November 2017

short motivational story

short motivational story जीवन का मूल्य

एक बार की बात है जब एक मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर अपने छात्रो को संबोधित कर रहे थे. उन्होने छात्रो को हजार का नोट दिखाया और कहा की किसे ये हजार का नोट चाहिए सभी छात्रो ने अपने हाथ खड़े कर दिये। उन्होने इस हजार के नोट को मोड दिया और कहा की अब किसे ये हजार का नोट चाहिए सभी के हाथ दोबारा खड़े हो गए। उन्होने इस नोट को पैर के नीचे दबा दिया और उसे गंदा कर दिया और फिर अपने छात्रो से पूछा अब ये नोट किसे चाहिए छात्र हैरान हुए लेकिन दोबारा सबने अपना हाथ खड़ा कर दिया। फिर उन्होने अपने छात्रो को कहा मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया लेकिन फिर भी आप सब इस नोट को चाहते हो क्योकि भले ही यह नोट मूड गया हो, पहले जैसा ना रहा हो, गंदा हो चुका हो लेकिन इसका मूल्य अभी भी हजार ही है। इसकी कीमत कम नहीं हुई है और सबके लिए अभी भी मूल्यवान है।

आगे उन्होने छात्रो को बताया की वह इस उदाहरण के द्वारा यह दिखाना चाहते है की व्यक्ति का अपने सम्पूर्ण जीवन के दौरान कभी मूल्य कम नहीं होता। वह हारता है, गिरता है और गलतिया करता है कभी कभी ऐसी कठिन परिस्थितिया आ जाती है जब वह कमजोर पड़ जाता है और परिस्थितियो से हार मान जाता है और इसी कारण वह सोचता है की वह अब किसी काम का नहीं रहा। लेकिन उसे कभी यह नहीं सोचना चाहिए क्योकि उसके जीवन का बहुत मूल्य है जो की कभी कम नहीं होगा। भले ही वह बिखर गया हो, कुचल दिया गया हो, हार गया हो लेकिन उसे अपने ऊपर विश्वास रखने की जरूरत है की वो फिर खड़ा होगा और जीतेगा अपने लिए और अपने परिवार के लिए। ऐसा हर इंसान के जीवन मे होता है, हर कोई हर बार नहीं जीत सकता व्यक्ति हारता भी है गिरता भी है और फिर गिर कर उठता और जीतता भी है। समय हमेशा एक जैसा ही रहे यह जरूरी नहीं पर इसका मतलब यह नहीं की वह अब किसी काम का नहीं रहा। कठिन परिस्थितियो मे व्यक्ति को साकारात्मक सोचना चाहिए और आशा की किरण कभी नहीं छोड़नी चाहिए।

Other result

नेपोलियन के बुलंद होसलों की कहानी- 




No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot